MARUTI अपनी इन कारों को करेगी रिकॉल, जानिए क्यों

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कारों के सात मॉडल को रिकॉल करने जा रही है. कंपनी ने जिसकी संभावित कारण से इसके एयरबैग में तकनीकी खराबी को बता दिया है. इसके लिए मारुति 17,362 यूनिट्स को वापस बुलाने जा रही है. मारुति कौन-कौन सी कारों को रिकॉल करने जा रही है, आगे हम इसकी सूचना आज हम आपको देने जा रहे हैं.

इस समय बनी गाड़ियां होंगी रिकॉल: मारुति ने जानकारी देते हुए कहा है कि 8 दिसंबर 2022 से लेकर 12 जनवरी 2023 के मध्य बनी कारों के एयरबैग में कुछ तकनीकी खामी भुई देखने के लिए मिली है. जिसकी वजह से इस बीच बनी 17,362 कारों को रिकॉल करने जा रही है.

ये कारें होंगी रिकॉल: बता दें कि मारुति सुजुकी की रिकॉल होने वाली कारों में आल्टो के10, एस-प्रेसो, इको, ब्रेज्जा, बलेनो और ग्रैंड विटारा कारें हैं. कंपनी इन कारों को रिकॉल करने के लिए अपने अधिकृत डीलरशिप को सूचित भी कर रही है.

वाहन मालिकों को सलाह: मारुति अपने ऑथराइज्ड डीलर्स के लिए 8 दिसंबर 2022 से लेकर 12 जनवरी 2023 के मध्य  ख़रीदे गए वाहन मालिकों तक अपने वाहन का प्रयोग न करने के लिए जानकारी पहुंचाने का काम कर रही है. ताकि किसी भी तरह की संभावित दुर्घटना को रोका जा सके. साथ ही ऐसे वाहन मालिक अपनी कारों को जल्दी ही सर्विस सेंटर्स पर जा सकें.

वर्ष 2024 में लॉन्च होगी महिंद्रा की ये कार, जानिए खासियत

टाटा नेक्सन ईवी को टक्कर देगी महिंद्रा की ये कार

जल्द शुरू होने वाली है Citroën c3 की बुकिंग, जानिए क्या है कार के फीचर्स

Related News