आज है मासिक शिवारात्रि, शिवलिंग पर चढ़ाएं ये सामग्री

भगवान शिव की पूजा करने के लिए शिवरात्रि का दिन सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. वहीं हर महीने आने वाली शिवरात्रि पर लोग भगवान शिव और पार्वती की पूजा करते हैं. इसी के साथ हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. आप सभी को बता दें कि आज यानी 20 मई को मासिक शिवरात्रि है. ऐसे में हिंदू पुराणों में शिव रात्रि के व्रत का महत्व भी बताया गया है.

जी दरअसल शास्त्रों की मानें तो देवी लक्ष्मी, इंद्राणी, सरस्वती, गायत्री, सीता और पार्वती ने भी शिवरात्री का व्रत करके भगवान शिव का पूजन किया था और इस दिन पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. तो आइए जानते हैं शिवलिंग पर क्या चढ़ाये.

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीज -

1. जल 2. शद्ध घी 3. दूध 4. शक्कर 5. शहद 6. दही 7. बेल पत्र 8. धतूरा 9. भांग 10. सफेद रंग का फूल

आर्थिक मजबूती के लिए शिवराज सरकार शुरू करेगी 'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश' अभियान

इन बुरी खबरों ने हिला दिया है शिवांगी जोशी को, जानिये क्या है मामला

कोरोना संकट के बीच निशानेबाज़ शिवम ने शुरू किया यह काम

Related News