दाल को आप हमेशा ही खाने में इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इसके और भी कई फायदे होते हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे. दाल खाने से कई लाभ तो होते ही हैं साथ ही त्वचा के लिए दाल से बने फेस पैक इस्तेमाल किया जा सकता हैं. दाल प्रोटीन तत्वों से भरपूर होती है जो त्वचा की सारी कमियों की पूर्ति कर देती है. आज हम आपको दाल से बने फेसपैक के बारे बताने जा रहे हैं. इससे कैसे आप फेस पैक बना सकते हैं. * मसूर दाल, बेसन, दही और हल्दी से बना फेसपैक यह फेसपैक त्वचा को जवां बनांये रखता है. इसके लिए एक कटोरी में, पीसी हुई मसूर दाल और बेसन डालकर मिलाएं. फिर इस में हल्दी डालकर इन तीनों चीज़ों को मिला लें. अब इस में दही डालकर इसे अच्छे से मिलाएं. पैक को पतला करने के लिए इसमें दही मिलाएं और पतले पैक को गाढ़ा करने के लिए थोडी सी पीसी हुई मसूर दाल मिलाएं. इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाये जिससे त्वचा को जवान बनाया जा सकता है. * गेंदे का फूल और मसूर की दाल का फेसपैक इस फेसपैक से मुहांसों और दाग धब्बो को दूर किया जा सकता है. इसके लिए गेंदे के फूल की पत्तियों को एक चम्मच पानी डालकर पीस लें. एक कटोरी में पीसी हुई मसूर दाल और पीसी हुई गेंदे की फूल की पत्तियों को मिलाएं. इन दोनों सामग्रियों को मिलाने पर आपका पेस्ट नारंगी रंग का बन जाएगा. अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं. * मसूर दाल, दूध और कच्चा अंडे का फेसपैक इससे त्वचा को रूखेपन को हटाया जाता है और त्वचा को मुलायम बनाया जा सकता है. इस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले रात में मसूर दाल भिगोएं और सुबह इसे मिस्कर में पीस लें. पीसी हुई दाल में दूध डालें और बाद में इसमें अंडे की सफेदी मिलाएं. अंडे की सफेदी को डालते वक्त मिश्रण को हलके से मिलाएं. अब इस तैयार पैक को अपने चेहरे पर लगाएं. घरेलु उपचार से दूर करें एसिडिटी को दूर नहीं उतरा अब तक भांग का नशा तो अपनाएं घरेलु नुस्खे होली के रंगों से हो गई है एलर्जी तो तुरंत अपना लें ये तरीके