मास्को. पिछले कुछ सालों से दुनिया भर में गोलीबारी की घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ी है. इनमे से अधिकतर घटनाएं आमतौर पर विश्व की महाशक्ति कहे जाने वाला देश अमेरिका में घटित होती है लेकिन अब हाल ही में इस कड़ी में ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना एक और बड़े देश रूस में घटित हुई है. सऊदी से गायब हुए पत्रकार 'खशोगी' की खोज में अब तुर्की जाएंगे माइक पोम्पिओ यह घटना कल (बुधवार) शाम रूस के क्रीमिया शहर में एक टेक्निकल कॉलेज में घटित हुई है जहाँ एक छात्र ने अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी थी. इस घटना से अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है और तक़रीबन 39 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. इन घायलों और मृतकों में से अधिकतर लोग किशोर है और इसी कॉलेज के छात्र है. इस हमले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया था. इसके साथ ही पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्ट मॉर्डम के लिए भी भिजवा दिया था. ईराक में ईरानी हमले का मारा गया आईएस आतंकी रूस की एक मीडिया एजेंसी के मुताबिक पहले इस घटना को आतंकी हमला माना जा रहा था लेकिन हमले के बाद हुई जांच में पता चला है कि यह हमला कॉलेज के ही एक छात्र ने किया था. इस हमले के बाद हमलावर छात्र ने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी. ख़बरें और भी टेस्ला के 20 मिलियन डॉलर्स के शेयर खरीदेंगे एलन मस्क ब्रिटेन में असहिष्णुता के चलते मुस्लिम हो रहे हिंसा का शिकार पाकिस्तान: ट्रेन हादसे में हुई नौ लोगों की मौत अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों ने युवा तारे की खोज की