काबुल में गुरूद्वारे के पास भीषण बम विस्फोट, सिरसा बोले- अफगानिस्तान से हिन्दू-सिखों को जल्द निकालें

नई दिल्ली: आतंकी संगठन तालिबान प्रशासित अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक गुरुद्वारे के पास भीषण बम ब्लास्ट हुआ है। इस विस्फोट में बड़ी तादाद में लोगों के हताहत होने की जानकारी मिल रही है। हालाँकि, अभी तक ये पता नहीं चला है कि इस घटना में कितने लोग मारे गए हैं और ना ही अभी तक किसी ने इसकी पुष्टि की है। खबर लिखे जाने तक इस धमाके की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने भी नहीं ली है। अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी टोलो न्यूज ने काबुल के सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता जनरल मोबिन के हवाले से इस बम ब्लास्ट की पुष्टि की है।

 

इस धमाके को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, 'अफगानिस्तान के काबुल के भीतर कार्त-ए-परवान गुरुद्वारा है, उसके चौक में एक बहुत बड़ा बम धमाका हुआ है। इसके बारे में वहाँ की संगत ने मुझे जानकारी दी। बड़ा धमाका था, जिसके चलते शीशे तक टूट गए। वहाँ काफी बड़ी तादाद में लोगों के घायल होने और हताहत होने की जानकारी मिल रही है।” इस वीडियो में नज़र आ रहा है कि एंबुलेंस घटनास्थल की तरफ रवाना हो रही हैं।

हिंदू-सिख समुदाय के सुरक्षित होने की जानकारी देते हुए सिरसा ने वीडियो में आगे कहा कि, 'गुरुद्वारे के भीतर बहुत दहशत का माहौल है। गुरुद्वारे के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए हैं और किसी को भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है। अफगानिस्तान में अभी भी 235 हिंदू-सिख हैं, जिनके वीजा अभी मंजूर नहीं हुए हैं। मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूँ कि जैसे 835 लोगों को पहले निकाला गया, वैसे ही इन लोगों के वीजा प्रदान किए जाएँ, ताकि ये भी वहाँ से सुरक्षित बाहर निकल सके। अभी तक हमारे लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं। हालाँकि वहाँ पर बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।”

एड्स के मरीजों को कोरोना के नए वेरिएंट से अधिक खतरा, सामने आए इतने मामले

धरती पर मंडरा रहा एलियन का खतरा! ये एक लापरवाही बनेगी वजह

डब्ल्यूएचओ ने पोलियो महामारी के कारण पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाया

 

Related News