केमिकल कारखाने में भीषण आग से मचा हड़कंप, गांवों को खाली कराया

भरूच :  गुजरात के भरूच के पास स्थित दहेज की स्टर्लिंग केमिकल कंपनी में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. यह अच्छा रहा कि इस भयानक अग्निकांड में कोई जन हानि नहीं हुई. फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों ने लगातार मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

आपको बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि इसका धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था.आग की सूचना मिलते ही भरुच-सूरत और अंकलेश्वर से 15 फायर फाइटर बुलाए गए. बाद में सांसद अरुण सिंह राणा भी घटनास्थल पर पहुंच गए.बताया जा रहा है कि यदि केमिकल कारखाने में लगी आग पर तुरंत काबू नहीं पाया जाता तो यह बहुत बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था.. प्रशासन की तत्परता से बड़ा हादसा होने से बच गया.

एहतियात के तौरपर आसपास के गांवों को खाली करवा लिया गया है, ताकि आग से कोई जन हानि न हो.फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. इस अग्निकांड की जाँच की जा रही है.

साध्वी निकली मालामाल: पुलिस ने बरामद किये सवा करोड़ के 2000 के नोट, 2.4 किलो सोना भी जब्त

Video: दिल्ली से छिंदवाड़ा आ रही पातालकोट एक्सप्रेस में लगी भयानक आग

 

Related News