बुरहानपुर: सनातन धर्म में नवरात्रि का खास महत्व है। इस दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है। वही आपने देखा होगा कि कई जगह शारदीय नवरात्र के दौरान माता की प्रतिमा विराजित की जाती है लेकिन चैत्र नवरात्री के दौरान माता की प्रतिमा विराजित की गई हो ऐसा नहीं देखा होगा. दरअसल, बुरहानपुर जिले में चैत्र नवरात्र में भी माता की प्रतिमा विराजित की जाती है। जिसे देख ऐसा लगता है मानों शारदीय नवरात्र चल रहे हो, मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में माता को शोभा यात्रा समारोह के जरिए से स्थापित किया गया। जिसमे मालवी ढोल-नगाडे के साथ श्रद्धालुओं का हुजूम झूम रहा था। वही प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्र पर शाह बाजार में मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित की जाती है। सात वर्षों से यह आयोजन जारी है। आठवें वर्ष में थीम लाल कलर रखी गई है। इसके तहत माता रानी की साड़ी लाल रंग की है। श्रृंगार का सामान मुंबई से लाया गया है तो वहीं पंडाल से लेकर कारपेट तक लाल रंग का रखा गया है। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं ने एक साथ मिलकर लाल कलर के कुर्ते भी सिलवाए हैं। सार्वजनिक मां चैत्र महारानी उत्सव समिति शाह बाजार के सदस्यों के मुताबिक, मुंबई से लाई गई श्रृंगार सामग्री से माता रानी का श्रृंगार किया गया है। वही यह दृष्य तो सिर्फ आश्विन नवरात्र में ही देखने को मिलता है, लेकिन चैत्र नवरात्र में भी राज्य में केवल बुरहानपुर में ही माता दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाती है। यह स्थापना केवल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और भ्रूण हत्या रोकने के लिए की जाती है। इस वर्ष माता की स्थापना का 8वां वर्ष है, यह पहल सिर्फ बुरहानपुर में ही देखी जा सकती है। बेमौसम बारिश से हुआ लाखों का नुकसान, किसान ने खुद ट्रैक्टर चलाकर नष्ट की 7 एकड़ में खड़ी फसल राहुल गांधी के किन बयानों पर मचा है बवाल, जानिए उनमे कितना सच-कितना झूठ ? शहर में आज से 3 दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन