जम्मू कश्मीर। बर्फ पिघलने के ही साथ वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है मगर इसी बीच यह जानकारी सामने आई है कि कटरा के एक आधार शिविर के समीप हिमकोटी जंगल में आग लग गई। आगजनी के कारण अमरनाथ यात्रा मार्ग रोक दिया गया है दरअसल यह आग यात्रा मार्ग के समीप तक पहुंच गई। जंगल की यह आग हवा चलने से और फैली। आग पर काबू पाने के लिए फायर फाईटर दल को बहुत परेशानी हुई। हालात ये हैं कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बड़े पैमाने पर वन संपदा का नुकसान हुआ है। आग करीब 5 किलोमीटर के क्षेत्र तक फैल गई है। वन विभाग के वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कर्मचारी द्वारा आग को नियंत्रित करने के लिए तरह तरह के जतन किए गए। आगजनी से ग्रामीण भी प्रभावित हुए। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि आग लगने का कारण क्या था। मगर अब इस मामले में राहत कार्य किया जा रहा है और जांच की जा रही है। दरअसल आगजनी कटरा के समीप पलेल गांव से प्रारंभ हुई। बाद में यह हिकोटी क्षेत्र के जंगल तक फैल गई। जंगल की आग बहुत ही भयावह तरह से फैली। श्राईन बोर्ड के सीईओ अजीत साहू ने बताया कि लोगों की आवाजाही पारंपरिक मार्ग से हो रही है। जम्मू कश्मीर में बढ़ सकते हैं आतंकी हमले कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ होगी अमरनाथ यात्रा