मदरसे में छोटे बच्चों से कुकर्म करता था मौलाना चाँद मोहम्मद, खबर फैलते ही हुआ फरार, सड़कों पर उतरे ग्रामीण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक मदरसे में नाबालिग छात्र से कुकर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। कुकर्म का आरोप यहाँ दीनी तालीम देने वाले मौलाना चाँद मोहम्मद पर है। रिपोर्ट के अनुसार, चाँद मोहम्मद मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों से अपने प्राइवेट पार्ट में तेल की मालिश करवाता था। वहीं, पीड़ित छात्र अनाथ बताया जा रहा है। बताया जा रहा है, घटना के बाद मौलाना फरार है और उसे मदरसे से निकाल दिया गया है, लेकिन गांव वालों कहना है कि उसे कार्रवाई से बचाने के लिए भगा दिया गया है। स्थानीय पुलिस इस घटना को बच्चों का आपसी विवाद  बता रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शामली जिले के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र गढ़ी पुख्ता की है। यहाँ के मुमताजनगर के एक गाँव गुराना में ‘जामिया अरबिया तालीमुल कुरआन’ नामक मदरसा चलता है, जहाँ आसपास के गाँव के बच्चे भी इस्लाम की तालीम लेने आते हैं। मदरसे का संचालक इजराइल नामक एक शख्स है। इसी मदरसे में एक अनाथ छात्र भी इस्लाम सीखता है, जिसके साथ चाँद मोहम्मद ने कुकृत्य किया है। पीड़ित बच्चा अपने ननिहाल में रहता है। आरोप है कि मौलाना चाँद मोहम्मद ने अनाथ छात्र के साथ कई बार अप्राकृतिक बलात्कार किया है।

ये मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों ने बताया है कि मौलाना की हवस के शिकार कुछ अन्य छात्र भी बने हैं। बताया गया कि तालीम खत्म होने के बाद मौलाना बच्चों को अपने कमरे में बुलाता था और उनसे अपने प्राइवेट पार्ट की मालिश करवाता था। फिर वो छात्रों से अप्राकृतिक रेप करता था। चाँद मोहम्मद बच्चों को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। कुछ छात्रों की आपसी बातचीत से यह खबर आग की तरह पूरे गाँव में फ़ैल गई। ग्रामीण इसके खिलाफ सड़कों पर उतर आए।

ग्रामीणों का कहना है कि विवाद बढ़ता देख कर मदरसा संचालक इस्रायल ने मौलाना चाँद मोहम्मद को चुपके से भगा दिए गए। कुछ स्थानीय लोगों ने मीडिया से भी बात की और फरार मौलाना के साथ मदरसा संचालक पर भी कानूनी कार्रवाई की माँग की है। वहीं इस मामले में गढ़ी पुख्ता के थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने जानकारी दी है कि पुलिस को मौखिक शिकायत प्राप्त हुई थी। इस शिकायत पर जाँच की गई तो मामला बच्चों में आपसी विवाद का लग रहा है।

हालांकि, इस मामले में ग्रामीण और बच्चे अलग ही बात बता रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मदरसा संचालक मामले को दबाना चाह रहा है। मदरसे के प्रबंधन के अन्य सदस्यों ने भी घटना को सही बताते हुए फरार मौलाना चाँद मोहम्मद पर कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने यह भी कहा कि चाँद मोहम्मद की नियुक्ति या निकाले जाने से पहले मदरसा संचालक इजराइल ने प्रबंधन के किसी अन्य सदस्य से चर्चा भी नहीं की थी।

'पीछे से आकर युवक ने महिला को लगाया गले फिर जबरन किया Kiss और...', बेंगलुरु में सरेआम हुई छेड़खानी

'इस्लाम कबूल कर मुझसे निकाह करो वरना..', वासिफ की धमकियों से तंग आकर BSc छात्रा ने की ख़ुदकुशी

'अगर मुसलमान एक हो गए, तो पूरी फ़ौज लगाकर भी..', भड़काऊ पोस्ट मामले में हसीब अंसारी पर कार्रवाई की मांग

Related News