मौसमी का जूस हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है,ये हमारी सेहत को बहुत सारे लाभ प्रदान करता है खासकर जिनको अल्सर की समस्या है उनके लिए तो मौसमी का जूस वरदान होता है,अगर आप रोज एक गिलास मौसमी के जूस में नींबू मिला कर पीते है तो इससे अल्सर की बीमारी ठीक हो सकती है. आइये जानते है मौसमी का जूस पीने के कुछ अन्य फायदों के बारे में- 1-आँखों के लिए मौसमी के जूस का सेवन बहुत फायदेमंद होता है,इसे पीने से आंखों की रोशनी तेज होती है, इसमें भरपूर मात्रा में एंटी आक्सिडेंट मौजूद होते है,जो आँखों के लिए बहुत फायदेमंद होते है,अगर आपकी आँखों में इन्फेक्शन हो गया है तो मौसमी के रस से अपनी आँखों को धोये,ऐसा करने से आंखो का इन्फेक्शन कम होता है. 3-पेट के लिए भी मौसमी के जूस का सेवन फायदेमंद होता है,इसके सेवन से पाचन शक्ति बेहतर बनती है,मौसमी का जूस का सेवन करने से इनमे से एक तरह का डाइजेस्टिव एंजाइम निकलता है.जो पाचन शक्ति को मजबूत बनाने का काम करता है,अगर आप रोज़ाना खाना खाने के बाद मौसमी का जूस पीते है तो इससे खाना जल्दी पच जाता है, 4-जिन लोगो को शुगर की समस्या है उनको नियमित रूप से मौसमी के जूस का सेवन करना चाहिए, अगर आप मौसमी के जूस मे थोडा सा आंवले का रस मिलाकर पीते है तो इससे आपका शुगर लेवल हमेशा कण्ट्रोल में रहता है, अच्छी सेहत पाने के लिए करे मसालों का इस्तेमाल शरीर को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए रोज करे सेंधा नमक का सेवन