ऑस्ट्रेलिया सीरीज: पहले थे तेज गेंदबाज़, अब बन गए स्पिनर, जानिए मयंक मार्कण्डेय के बारे में...

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी-20 और एक दिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी-20 में एक नए चेहरे मयंक मार्कंडेय को जगह दी गई है। 21 वर्षीय मयंक को भारत-ए की इंग्लैंड लॉयंस पर दूसरे मुक़ाबले में 5 विकेट लेने के तुरंत बाद ही अपने प्रदर्शन का इनाम मिल गया। वे आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस से भी खेल चुके हैं। 

विराट कोहली से तुलना करने पर बाबर आज़म ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात

कम लोगों को ही इस बात का पता होगा कि अपनी लेग स्पिन में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को उलझाने वाला यह फिरकी गेंदबाज पंजाब अंडर-14 में खेलने के दौरान तेज गेंदबाजी किया करता था। अगर उनके कोच ने उन्हें सही सलाह न दी होती तो, वो आज भी तेज गेंदबाज़ी ही कर रहे होते। हो सकता है कि तब वे इतना कामयाब नहीं होते। यह कहना खुद मयंक मार्कंडेय का है। उन्होंने मीडिया को बताया है कि 'बाली सर (मुनीष बाली) ने मुझसे कहा कि तेज गेंदबाज़ बनने का सपना छोड़ दे। मेरी फिजिक भी बहुत अच्छी नहीं थी। उनकी यही सलाह मेरे लिए वरदान साबित हुई।' 

वसीम जाफर का कोहली पर विराट बयान, कहा- इसके लिए मैं पैसे भी खर्च करने को तैयार

मयंक ने बताया है कि शुक्रवार को आए एक कॉल ने उनकी जिंदगी बदल दी। कुछ ही पलों में उनके मोबाइल पर 300 मेसेज आ गए और 42 मिस्डकॉल भी। इस बारे में उन्होंने कहा कि- मत पूछो। मैं उस समय होटल में था और मेरा फोन बजने लगा। मुझे ऐसी कॉल की आशा नहीं थी। मैं अब भी चकित हूं। कुछ समय लगेगा सबकुछ ठीक होने में, किन्तु मैं इस पल को जिंदगीभर नहीं भूलूंगा। 

खबरें और भी:-

पुलवामा हमले पर कोहली ने जताया दुःख, कैफ बोले- कायरों को सबक सिखाओ

 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज: क्या टीम इंडिया में खेलेंगे तीन विकेट कीपर ?

सिंधु ने जीत के साथ किया सीनियर राष्‍ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज

Related News