सामने आया मायावती का बेटा रावण, कहा- अयोध्या में मंदिर-मस्जिद नहीं बुद्ध मंदिर बने

भीम आर्मी के संस्थापक और दलित नेता चंद्रशेखर आज़ाद आज अयोध्या में हैं. जानकारी है कि चंद्रशेखर आज़ाद अयोध्या से मुसलमानों के पलायन और डर को देखते हुए डीएम से मिलेंगे और उन्हें संविधान की कॉपी और बाबा साहब का चित्र भी भेंट किया जाएगा. आपको बता दें कि चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ रावण ने मीडिआ से बात करते हुए कहा कि देश का जागरूक नागरिक होने के नाते ये देखना उनका फर्ज है कि देश का माहौल ठीक है या नहीं.

इस दौरान मायावती के बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा कि बीएसपी अध्यक्ष मायावती को उनसे राजनीतिक रूप से डरने की कोई वजह नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि बहन जी की तरफ कोई उंगली उठाएगा तो वह उसका हाथ काट लेंगे. वहीं दूसरी ओर उन्होंने राजनीति के मैदान की बात करती हुए कहा कि कांग्रेस अगर गठबंधन चाहती है तो मायावती को अपना नेता माने और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़े.

भीम आर्मी के संस्थापक और दलित नेता चंद्रशेखर आज़ाद में मायावती को कहा कि  "बहन जी को मुझसे डरने की कोई जरूरत नहीं, मैं सोशल मूवमेंट चला रहा हूं, मैं कोई पॉलिटिकल पार्टी नहीं बना रहा हूं. मीडिया से बातचीत के दौरान रावण ने खुद को मायावती का बेटा करार दिया और कहा कि उन्हें अपने बेटे से डरने की आवश्तकता नहीं है. उन्हों आगे कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट का आदेश मंदिर के पक्ष में है तो राम मंदिर बने और मस्जिद के पक्ष में आए तो मस्जिद बने. लेकिन अपनी राय देते हुए आजाद ने कहा कि यह बुद्ध की जगह है इसलिए वह चाहते हैं कि यहां बुद्ध का मंदिर बने.

विहिप ने कहा नहीं मंजूर राम जन्मभूमि पर एक इंच का भी बंटवारा

यूपी के डिप्टी सीएम ने आज़म खान को लगाई लताड़, कहा हिन्दुस्तान में हिन्दू-मुस्लिम एक समान

अयोध्या में गरमाया सियासी पारा, शिवपाल यादव ने कहा बर्खास्त हो योगी सरकार

मध्यप्रदेश चुनाव: चुनावी सभा में बोले मनोज तिवारी, जनवरी में शुरू हो जाएगा राम मंदिर निर्माण

करोड़ों हिन्दुओं के लिए बड़ी खबर, आपका स्मार्टफोन बनाएगा अयोध्या में श्रीराम मंदिर

Related News