लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधा है। सीएम योगी ने कहा कि, जिस तरह से मायावती ने देवबंद में हुई सभा में मुस्लिमों से वोट मांगा है, वह कांशीराम व अंबेडकर जी का अपमान है। अगर उन्हें केवल मुस्लिम वोट चाहिए तो स्वाभाविक रुप से दूसरा वोट भी तय कर लेगा कि कहां जाना है। पीएम मोदी पर ममता का वार, आपको बंगाल से धक्के मारकर निकाल देंगे... कुछ ऐसा बोली थी मायावती जानकारी के लिए बता दें बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने रविवार को सहारनपुर के देवबंद में गठबंधन उम्मीदवार के समर्थन में पहली संयुक्त रैली की। इस दौरान मायावती ने कहा कि, मुस्लिम वोट बंटने नहीं चाहिए। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मुस्लिमों को गठबंधन के पक्ष में वोट करने व न बंटने की अपील की थी। राहुल और प्रियंका के चुनावी अभियान को बड़ा झटका, मौसम के कारण तीनों रैलियां रद्द योगी बोले कुछ ऐसा इसी को लेकर सीएम योगी ने कहा कि, सर्व धर्म समभाव, सेकुलरिज्म का पाखंड करने वालों ने संविधान का भी अपमान किया। इन्हें केवल एक मजहब के लोगों का ही वोट चाहिए। रैली में बोला मुस्लिम वोट बंटने न पाए। इनका असली चेहरा अब सबके सामने है। कोई हो-हल्ला नहीं, जैसे किसी ने कुछ सुना ही न हो, लेकिन जनता सब सुन-समझ रही है। VIDEO: फ़ारूक़ अब्दुल्ला की खुली चेतावनी, अगर 370 पर आंच आई, तो हम चुप नहीं बैठेंगे... लोकसभा चुनाव: सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा कांग्रेस का विसर्जन करने आए हैं राहुल-प्रियंका राजनितिक लाभ के लिए पीएम मोदी पर झूठे आरोप लगा रहे राहुल गाँधी - नितिन गडकरी