बहराइच। उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज बहराइच में मतदाताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम सभा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी जुमला पार्टी है। इस पार्टी के नेता केवल जुमले गढ़ते हैं। उनहोंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सभी के विकास की बात करती है जबकि केंद्र सरकार द्वारा किए गए नोटबंदी के कार्य से लोगों को परेशानी ही उठानी पड़ी। मायावती ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए राजनीति करने वाली भाजपा वर्ग विशेष को ही महत्व देती है। उन्होंने कहा कि भाजपा आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। भाजपा आ गई तो जिन वर्गों को आरक्षण मिल रहा है उसे खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कालेधन की परेशानी को भाजपा दूर नहीं कर पाई। उनका कहना था कि यदि भाजपा सत्ता में आ गई तो फिर आरएसएस का एजेंडा लागू होगा। उनका यह भी कहना था कि भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता दलित विरोधी रही है। मायावती ने कहा कि मुस्लिम वर्ग के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। चुनाव 2017 : यूपी में आज PM मोदी की दो, राहुल की तीन, अखिलेश यादव की छह रैलियां सरकार आई तो सैटेलाईट से खनन माफियाओं पर रखेंगे नजर PM मोदी को मायावती ने दिया निगेटिव दलित मैन का नाम