लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण को सरकारी लेखा-जोखा करार देते हुए कहा है कि इसमें जनहित को लेकर जो बातें कही गई हैं, वे सब हवा-हवाई हैं. मायावती ने कहा है कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में लोगों की आमदनी लगातार कम होती जा रही है. फिर भी मोदी सरकार लोगों को हसीन सपने दिखा रही है. संसद में पेश आर्थिक सर्वे इसी का प्रमाण है. मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'जैसा कि यह विदित है कि मा. राष्ट्रपति जी का अभिभाषण सरकारी लेखा-जोखा होता है और आज संयुक्त संसद के समक्ष इनके अभिभाषण में देश व जनहित को लेकर जो भी बातें कही गयी हैं वे हवा-हवाई ज्यादा हैं तथा जमीनी हकीकत में बहुत कम हैं। यह किसी से छिपा नहीं है।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'आज केन्द्र सरकार द्वारा पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, देश की जनता को काफी कुछ निराश करने वाली है।' उत्तर प्रदेश कि पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि 'केन्द्र की गलत नीतियों व कार्यकलापों के कारण बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी आदि से लोगों की प्रति व्यक्ति/परिवार आय लगातार तंग होती जा रही है, फिर भी बीजेपी सरकार लोगों को हसीन सपने दिखा रही है। आज संसद में पेश आर्थिक सर्वे इसका ताज़ा प्रमाण है।' राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के महाभियोग प्रक्रिया में आया नया मोड़, विपक्ष ने खेला आखिरी दांव उद्धव सरकार में मुसलामानों को आरक्षण ! क्या अपना एजेंडा बदल रही शिवसेना जामिया गोलीकांड पर बोले चिदंबरम, कहा- किसको निलंबित किया गया