लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर शनिवार को सीधा हमला बोला और अपनी पार्टी को देश की अन्य पार्टियों से बेहतर करार देते हुए कहा है कि वो बाकी पार्टियों की तरह दोहरा मापदंड नहीं अपनाती हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि ''कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा अपने निजी कार्यक्रम में कल राजस्थान तो जाती हैं, किन्तु कोटा जाना जरूरी नहीं समझती जहां के एक अस्पताल में 100 से अधिक बच्चों की मौत सरकार की लापरवाही की वजह से हुई है। प्रियंका खुद एक मां हैं । बेहतर होता कि वो कोटा भी जातीं और अपने बच्चे खो चुके मांओं के आंसू पोछती।'' उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने कहा है कि प्रियंका ओछी राजनीति के तहत उत्तर प्रदेश कई बार घडिय़ाली आंसू बहाने आ जाती है। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि बहुजन समाज पार्टी किसी भी मामले में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्य पार्टियों की तरह दोहरा मापदंड अपना कर घटिया सियासत नहीं करती । बसपा की नीति पूरी तरह से साफ है। अरब में सबसे अधिक शासन करने वाले ओमान के सुलतान काबूस का निधन भाजपा महासचिव विजयवर्गीय ने अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा-लिस्ट बनाई है, जिन्हें हम मुर्गा.... दिल्ली विधानसभा चुनाव: क्या स्मृति ईरानी पार लगा पाएंगी नाव ? भाजपा ने खेला है बड़ा दांव