सरकार बोलने नहीं देती है इसलिए दिया इस्तीफा - मायावती

नई दिल्ली: हाल में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद बड़ा बयान देते हुए मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार मुझे बोलने नहीं देती है, इसलिए मैने इस्तीफा दिया.  उन्होंने कहा कि देश में दलितों के हित की उपेक्षा हो रही है. उन्हें उनका हक़ नहीं मिल पा रहा है. किसानो तथा दलितों की आवाज को दबाया जा रहा है, जिसके कारण मैने इस्तीफा दिया है. 

बता दे कि आज संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने सत्तापक्ष पर कई आरोप लगाए. सदन में बहस के दौरान बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती द्वारा सहारनपुर का मामला सामने रखा गया. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि यह मामला होना केंद्र सरकार की साजिश थी. उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर इस्तीफा तक दे देंगी. इसके बाद जमकर हंगामा होने लगा. जिसके बाद मायावती ने इस्तीफा दे दिया है.

मायावती ने अपने इस्तीफे को लेकर एक तीन पन्नो की चिट्ठी भी भेजी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की सभी नीतिया दलित,किसान तथा गरीब विरोधी है, जिसेक कारण मैने इस्तीफा दिया है.

माया के समर्थन में कांग्रेस ने भी किया सदन से वॉकआउट

बड़ी खबर : हंगामे के बाद मायावती ने दिया इस्तीफा

मायावती ने कहा दोनों पक्षों से दलित नेता का कैंडिडेट होना डाॅ आंबेडकर के सपने का है पूरा होना

मीरा vs कोविंद : राष्ट्रपति चुनाव में धुरी बना बिहार

मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर मायावती ने भी दिया समर्थन

 

Related News