जहांगीरपुरी में बुलडोज़र चलने पर मायावती ने दिया बयान, साथ ही सरकार को दी एक अहम सलाह

लखनऊ: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतक्रिमण ध्वस्त करने की कार्रवाई के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती ने केंद्र सरकार को सलाह भी दी है। मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'दिल्ली के जहाँगीरपुरी सहित देश के अन्य राज्यों में भी अवैध निर्माण की आड़ में जो बुलडोजर चलाये जा रहे हैं जिसमें गरीब लोग भी प्रभावित हो रहे हैं, जबकि सरकार को उन अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्ती करनी चाहिये जिनके भ्रष्टाचार की वजह से ही अवैध निर्माण हो रहे हैं।'  

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस कार्रवाई में गरीबों के पिसने की बात करते हुए कहा कि, 'देश में जहाँ भी दंगे व हिंसा होती है तो वहाँ कार्रवाई के नाम पर तुरन्त बुलडोजर चलाया जाये, जिसमें गरीब लोग भी पिस रहे हैं, यह उचित नहीं, बल्कि जो मूल दोषी हैं तो उनके विरुद्ध ही सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिये।'

साथ ही उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने केंद्र की भाजपा सरकार को सलाह देते हुए ट्वीट किया है कि, 'साथ ही, धर्म को भी इसके लिए इस्तेमाल करना, तो इससे देश में आपसी सद्भाव खत्म होगा तथा इसका देश विरोधी ताकतें भी गलत फायदा उठा सकती हैं। इस मामले में भी सरकारों को जरूर सोचना चाहिये। बी.एस.पी. की यह सलाह।'

BJP नेता कैलाश ने दिया इस्तीफा, अब CM लड़ेंगे इस सीट से उपचुनाव

'जिनकी सरकार खतरे में, उन्हीं का धर्म खतरे में...', गिरिराज सिंह पर गुलाम रसूल का हमला

केसी त्यागी की भाजपा को नसीहत, कहा- 'आंख की पुतली की तरह प्यारे हैं नीतीश कुमार, उन पर प्रहार न करें'

Related News