बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मयूरी कांगो(Mayuri Kango) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही है. आज ही के दिन उनका जन्म 1982 में औरंगबाद में हुआ था. मयूरी कांगो(Mayuri Kango) के जन्मदिन पर आइए जानते है उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें... मयूरी कांगो ने चाहे बॉलीवुड को छोड़ दिया हो, लेकिन मयूरी कांगो आज भी काफी अच्छा काम कर रहे है और वे फिलहाल गूगल इंडिया के इंडस्ट्री हेड(Google India Industry Head) का पद संभाल रही हैं. आपको याद हो कि आपने मयूरी कांगो को मशहूर गाने 'घर से निकलते ही...' में देखा होगा. फिल्मों और टेलीविज़न में काम करने के बाद मयूरी एक पब्लिसिस कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर का काम कर रही थीं, जबकि बाद में मयूरी का सिलेक्शन आईआईटी में हो गया था, लेकिन इसे ठुकरा कर वो अपने एक्टिंग करियर को आगे बढाने में बाइक हुई. मयूरी के लिए एक ख़ास बात यह रही कि आखिर में उनकी पढ़ाई ही उनके काम आई और एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि लड़कियों को अपनी पढ़ाई पूरी करके ही बॉलीवुड में किस्मत आज़मानी चाहिए. ऐसा इसलिए क्यूंकि बॉलीवुड में किस्मत का चमकना ज़रूरी नहीं है. बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही मयूरी द्वारा छोटे पर्दे की तरफ रुख किया गया. जहां उन्होंने ‘नरगिस’ (2000), ‘थोड़ा गम, थोड़ी खुशी’ (2001), ‘डॉलर बाबू’ (2001) और ‘किट्टी पार्टी’ (2002) जैसे डेली सोप में काम किया. अब एडवर्टाइजिंग कंपनी में काम करेंगे रणदीप हुड्डा.. अब धारा 370 पर बोला यह डायरेक्टर, कहा-अलगाववादियों का सपोर्ट करें या विरोध... बहुत बड़े बजट से तैयार हुआ है Sacred Games 2, कभी नहीं हुआ इतना निवेश कभी इस बहन ने धर्मेंद्र को रहने के लिए दी थी जगह, राखी पर किया भावुक पोस्ट