मयूरशिखा एक बेहतरीन पौधा है और इसका मतलब होता है मोर के सिर पर जो मुर्गे जैसी कलगी होती है वह। आप सभी को बता दें कि यह पौधा मुर्गे की कलगी की तरह दिखाई देता है इसलिए इसे 'मुर्गे का फूल' भी कहते हैं। जी हाँ और यह दिखने में बहुत ही सुंदर फूल का पौधा होता है और इसका फूल मोर की शिखा की तरह होता है और इसके पत्ते कुछ-कुछ मोरपंख जैसे होते हैं। वहीं अंग्रेजी में इसे पीकॉक्स टेल कहते हैं। आप सभी को बता दें कि यह पौधे 2 या 3 प्रकार के होते हैं ऐसे में अगर आपने इसे घर आंगन में लगा लिया तो समझो धन आना बंद नहीं होगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसके फायदे। * कहा जाता है घर के गार्डन, गैलरी या घर के अंदर की सुंदरता बढ़ाने के लिए यह प्लांट लगाया जा सकता है क्योंकि यह डेकोरेटिव पौधा है। * ज्योतिष के मुताबिक इस पौधे को लगाने से सभी तरह का वास्तु दोष निवारण होता है। केवल यही नहीं बल्कि इससे घर के भीतर की नकारात्मकता समाप्त होती है। यह धन और समृद्धि को बढ़ाता है। * ऐसी भी मान्यता है कि इस पौधे को उचित दिशा में लगाने से पितृदोष का निवारण भी हो जाता है। ज्योतिष के अनुसार इस पौधे को दुष्टात्मानाशक भी कहते हैं अर्थात यह घर में बुरी आत्माओं के प्रवेश को रोकता है। * आपको शायद ही पता होगा कि इसकी पत्तियां और फूल को सब्जी के रूप में भी उपयोग में लाया जा सकता है। * वहीं आयुर्वेद के अनुसार यह एक औषधी है जो कषाय, अम्ल, शीत, लघु, कफ-पित्तशामक, ज्वरघ्न तथा पक्वातिसार शामक, मधुमेहरोधी आदि रोगों में कारगर है। घर में इस जगह भोजन करना होता है अशुभ, मां लक्ष्मी जाती हैं रूठ इन 3 नाम वालों को कभी नहीं मिलता सच्चा प्यार Valentine Day पर हैं सिंगल तो करें ये ज्योतिष उपाय, जल्द मिलेगा पार्टनर