लोकसभा चुनाव: 7 सीटों के प्रस्ताव पर गुस्साईं मायावती, कांग्रेस को जमकर घेरा

लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल हर दिन गरमाता जा रहा है. महागठबंधन से अलग हुई कांग्रेस की दरियादिली भी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती को रास नहीं आ रही है. उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिकस्त करने के लिए सपा-बसपा का गठबंधन ही बहुत है, ऐसे में कांग्रेस जबरन सीट छोड़ने का भ्रम न फैलाए.

भाजपा कार्यालय लाया गया सीएम पर्रिकर का पार्थिव शरीर, पीएम मोदी भी पहुंचेंगे

बसपा सुप्रीमो मायवती का यह सख्त सन्देश कांग्रेस के उस ऐलान के बाद सामने आया है, जिसमें रविवार को कहा गया था कि कांग्रेस समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के लिए सात लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारेगी. यानी कांग्रेस अप्रत्यक्ष रूप से महगठबन्धन में शामिल होने की कोशिश कर रही थी. कांग्रेस ने कहा था कि ये वो सीटे होंगी, जहां से अखिलेश यादव, मायावती, मुलायम सिंह यादव, डिंपल यादव, चौधरी अजित सिंह व जयंत चौधरी प्रत्याशी बनेंगे.

लोकसभा चुनाव: राजनाथ सिंह का दावा, 2019 में चौंकाने वाले परिणाम लाएगी भाजपा

कांग्रेस की इस पेशकश पर ही मायावती ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने तस्वीर बिल्कल स्पष्ट करते हुए कहा है कि हमारा कांग्रेस से किसी भी प्रकार का गठबंधन व तालमेल नहीं है. मायावती ने ट्वीट में लिखा है कि, 'बसपा एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी प्रकार का कोई भी तालमेल व गठबंधन आदि बिल्कुल भी नहीं है. हमारे लोग कांग्रेस पार्टी द्वारा फैलाये जा रहे तरह- तरह के भ्रम में कतई ना आयें.'

खबरें और भी:-

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस से नाराज़ हुए कार्यकर्ता, पार्टी ध्वज के साथ चुनाव सामग्री भी फूंकी

लोकसभा चुनाव: दिग्गी राजा का ऐलान, जहाँ से राहुल गाँधी कहेंगे, मैं चुनाव लड़ने को तैयार

हेलीकाप्टर घोटाला: मिशेल को रास नहीं आया भारतीय भोजन, जेल में माँगा इटैलियन फ़ूड

 

 

Related News