उज्जैन। पवित्र नगरी से मांस मटन की दुकानें हटाने का वादा नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह को स्वर्णिम भारत मंच ने याद दिलाया, जिस पर आयुक्त ने कहा एक दो दिन में कार्रवाई शुरू कर रहे हैं। इस बार पूरी तरह से दुकाने हटाने के बाद ही अभियान रूकेगा। स्वर्णिम भारत मंच के पदाधिकारियों ने महाकाल प्रवचन हाल में बुधवार 28 फ़रवरी को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आयुक्त आशीष सिंह से अपना वचन पूरा करने के वास्ते महाकाल मन्दिर से 2 किमी क्षेत्र से तत्काल मांस मटन की दुकाने हटाने को कहा तो आयुक्त ने 1 मार्च से कार्रवाई शुरू करने का भरोसा दिलाया है। आयुक्त ने कहा कि अवैध दुकानें नानाखेड़ा महामृत्युंजय द्वार के आस-पास से हटाने की कार्रवाही शुरू की जायेगी। इस बार यह अभियान अवैध दुकानें हटाने बाद ही बन्द किया जाएगा। आयुक्त से चर्चा करते समय नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम कारवाही नहीं करेगी तो स्वर्णिम भारत मंच स्वयं दुकानें हटाने निकलेगा। पंच मुघौटे में सजे राजाधिराज महाकाल उमा महेश के स्वरूप में सजे राजाधिराज महाकाल