योगी के खिलाफ मांस व्यापारियों का आंदोलन, आज से पुरे राज्य में लागू की हड़ताल

उत्तरप्रदेश : यूपी के मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले योगी आदित्यनाथ ने जो फैसला लिया था वह था अवैध बूचड़खानों को बंद कराने वाला. इसके बाद से ही उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सेकड़ो अवैध बूचड़खानों पर ताला डलवा दिया. वही इस फैसले से नाराज़ गोश्त व्यापारियों ने आज सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि ये हड़ताल दो दिन पहले से अघोषित तौर पर चल रही है लेकिन आज से इस हड़ताल को पूरे उत्तरप्रदेश राज्य में लागू किया जा रहा है.

मीट व्यापारियों ने दुकाने बंद कर कहा कि आज से योगी सरकार के खिलाफ उनका विरोध आंदोलन तेज होगा. स्लॉटर हाउस बंद करवाने से भैंसे के गोश्त की किल्लत के चलते चिकन और मटन के व्यंजन बेच रहे कई मशहूर दुकानों के व्यापारी भी दुकाने बंद कर हड़ताल पर है. वही व्यापारियों का कहना है कि योगी सरकार की इस कार्यवाही से लाखो मीट विक्रेताओं के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है.

गौरतलब है कि राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार अवैध बूचड़खानों को बंद करने में लगी है. ऐसे में लखनवी मिजाज के लिए लोकप्रिय टुंडे कबाब पर भी कार्रवाई की गई. करीब 100 वर्षों में पहली बार इस दुकान को बंद किया गया तो काफी चर्चा हुई दूसरी ओर अन्य अवैध रूप से संचालित दुकानों को भी बंद कर दिया गया.

देश के टुकड़े करने वालों को कोई भी देश भक्त बर्दाश्त नहीं करेगा

गाजियाबाद एसएसपी ने किया 607 पुलिसकर्मियो का ट्रांसफर

देश में दिखा रही है हिंदुत्व छवि अपना असर

 

Related News