नई दिल्ली. देश में पिछले कुछ दिनों से मीटू अभियान के तहत यौन शोषण के कई आरोपों में घिरे बीजेपी के पूर्व मंत्री एमजे अकबर की मुश्किलें इस मामले में लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. अभी हाल ही में उनपर एक और महिला पत्रकार ने बलात्कार करने का आरोप लगाया हैं. #MeToo कैंपेन पर खुलकर बोली सपना चौधरी, कहा- 'ताली एक हाथ से नहीं बजती' एमजे अकबर पर इस बार यह आरोप अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की पत्रकार पल्लवी गोगोई ने लगाया हैं. वे इस वक्त अमेरिका के नेशनल पब्लिक रेडियो (NPR) में चीफ बिजनेस रिपोर्टर हैं. उन्होंने अमेरिका के एक प्रसिद्ध अखबार को दिए अपने एक इंटरव्यू में पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर के खिलाफ यह आरोप लगाए हैं. पल्लवी ने अपने इस इंटरव्यू में बताया हैं कि एमजे अकबर पहले एक शानदार पत्रकार थे और वे उनकी बहुत इज्जत भी करती थी. लेकिन 'एशियन एज' अखबार में एडिटर-इन-चीफ रहते हुए उन्होंने अपने इस पद का बहुत दुरुपयोग किया और उनके साथ-साथ कई अन्य महिलाओं के साथ कई बार यौन शोषण भी किया. मीटू मामले में गूगल के कर्मचारियों ने किया वॉकआउट, दुनियाभर में हो रहा विरोध अमेरिकी पत्रकार पल्लवी गोगोई के मुताबिक यह घटना 1994 की है जब वे सिर्फ 22 साल थी. इस वक्त उन्होंने एशियन एज में नौकरी शुरू ही की थी और कुछ दिनों बाद से ही उन्हें अकबर की अश्लील हरकतों का सामना करना पड़ गया था. पल्लवी ने यह भी बताया कि एक बार तो अकबर ने अपनी सारी हदे पार करते हुए उन्हें अपनी बाँहों में लेकर जबरदस्ती किस भी कर दिया था. पल्लवी के मुताबिक वे उस वक्त अकबर की धमकियों से डर गई थी इसलिए उन्होंने इस घटना के बारे में किसी से बात नहीं की. ख़बरें और भी मीटू कैंपेन: अब ताज होटल की पूर्व कर्मचारी आई सामने, सीईओ पर लगाए यौन शोषण के आरोप भाजपा के पूर्व विधायक पर रेप कर के ब्लैकमेल करने का आरोप अब विपक्षी पार्टियां कांग्रेस पर चलाये #Metoo कैंपेन : राजनाथ सिंह यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद इस सिंगर को टीवी शो से बाहर निकाल फेंका था