लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ के खरखौदा के अंतर्गत आने वाले सलेमपुर गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर रविवार (9 अप्रैल) की देर शाम खूनी संघर्ष हो गया। यहाँ दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर 6 थानों की फोर्स और अफसर मौके पर पहुंची। भीड़ पर लाठियां फटकार कर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुँचाया। देर रात गांव में RAF तैनात कर दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सलेमपुर निवासी मेहराज (32) पुत्र फारुख के परिवार के बच्चों का इकबाल पक्ष के बच्चों से शाम के वक़्त एक दूसरे पर थूकने को लेकर कहासुनी हो गई। इसी को लेकर दोनों पक्ष शाम लगभग 7.30 बजे आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच पहले पत्थरबाज़ी हुई और फिर बाद में सरेआम गोलियां भी चलीं। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमे एक पक्ष से मेहराज गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि दूसरे पक्ष से इकबाल की बीवी अफरोज (42) को तीन गोलियां लगीं। दोनों घायलों को संतोष अस्पताल और MMC अस्पताल लाया गया, जहां चिकत्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद खरखौदा पुलिस मौके पर पहुंची। रात में SP सिटी चार थानों की फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे। वहीं, दूसरी तरफ एसपी देहात कमलेश बहादुर और CO किठौर रुपाली राय 3 थानों की फोर्स के साथ गांव पहुंचे। कई लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में अभी भी तनाव का माहौल है। IIT बॉम्बे के दर्शन सोलंकी ख़ुदकुशी मामले में अरमान इकबाल गिरफ्तार, सांप्रदायिक टिप्पणी से शुरू हुआ था विवाद 10 वर्षीय मासूम को उठा ले गया पड़ोसी दिलखुश, खेत में किया रेप, खून आने पर प्राइवेट पार्ट में भर दी रेत 'मुझे और मेरे बेटे को एक साथ दफनाना..', लिखकर पिता ने दबाया अपने बेटे का गला और...