आज के दौर में ग्राफिक्स डिजाइनिंग की बहुत मांग है. आज हर एक क्षेत्र में क्रिएटीविटी और पब्लिक के अट्रेक्शन के लिए ग्राफ़िक्स के जरिये बहुत सी बातों को प्रदर्शित करना साथ ही साथ लोगों में उत्साह जगाना जरूरी हो गया है.आज के समय में इस क्षेत्र में जॉब के बेहतर अवसर प्राप्त हो रहे है.इस क्षेत्र में करियर के लिए एक बेहतर संस्थान - इंस्टीट्यूट का नाम: मेगाट्रन एनिमेशन अकादमी, स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ,पुणे इंस्टीट्यूट का विवरण: मेगाट्रन एनिमेशन अकादमी, स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ,पुणे की स्थापना 2009 में हुई थी और यह इंस्टीट्यूट यूजीसी अप्रूव्ड है . इसके अलावा यह इंस्टीट्यूट ISO 9001:2008 से सर्टिफाइड भी है. संपर्क: मेगाट्रन एनिमेशन अकादमी, स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ,थर्ड फ्लोर, पुष्पा प्रेस्टीज, अडीडास शोरूम के ऊपर, सिटी प्राइड मल्टीप्लेक्स के सामने, पुणे, सतारा रोड, स्वरगेट, पुणे- 411009, महाराष्ट्र फोन : 02024227278, ईमेल: [email protected] वेबसाइट: www.megatron.co.in ग्राफिक्स एंड वेब डिजाइन से संबंधित कोर्स: कोर्स का नाम: सर्टिफिकेट कोर्स ग्राफिक्स डिजाइनिंग कोर्स की अवधि: 4 महीने योग्यता: इस कोर्स को करने के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है. एडमिशन प्रक्रिया: इस कोर्स में एडमिशन के लिए ओरिज्नल मार्कशीट और अटेस्टिड फोटोकॉपी के साथ पासपोर्ट फोटो भी जरूरी है. वे लोग जो महाराष्ट्र के नहीं हैं उन्हें एडमिशन के लिए रेसिडेंसियल प्रूफ, स्टेट डोमिसायिल और ओरिजनल एजुकेशन सर्टिफिकेट जमा कराने होगें. आईआईटी कानपुर से एमबीए करने की हो चाह तो जल्द ही करें अप्लाई बैचलर ऑफ डिजाइन के लिए एक बेहतर संस्थान