लोकसभा चुनाव में भी छाया 'एवंजेर्स' का क्रेज, महबूबा ने पीएम मोदी को बताया 'थेनोस'

मुंबई: मार्वल स्टूडियोज की फिल्म एवंजेर्स एंडगेम का प्रभाव देश के लोकसभा चुनाव पर भी दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी ने इससे पहले राहुल गांधी पर ऐवेंजर्स फिल्म को लेकर हमला बोला था। वहीं, अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी की तुलना फिल्म के खलनायक थेनोस से की है।

महबूबा मुफ्ती ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से न्यूज ऐजेंसी ANI की एक खबर को रिट्वीट किया है। इस खबर के अनुसार पीएम मोदी ने एक रैली में कहा है कि हम भारत को धरती, वायु और अंतरिक्ष प्रत्येक क्षेत्र से सुरक्षित करेंगे। इस खबर पर महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'देसी ऐवेंजर्स की बी टीम। हालांकि, पीएम मोदी वर्तमान आचरण की बात करें तो वह थेनोस के अधिक करीब है।' 

आपको बता दें कि थेनोस ऐवेंजर्स एंडगेम का खलनायक है। थेनोस ने सारे इन्फिनिटी स्टोन प्राप्त कर आधी दुनिया को खत्म कर दिया है। फिल्म में थेनोस का मानना है कि विश्व में संसाधन सीमित हैं और जनसंख्या अधिक। ऐसे में वह आधी जनसँख्या को मिटाकर दुनिया में बैलेंस लाना चाहता है। ऐसे में महबूबा के पीएम मोदी को थेनोस कहने पर सियासत गरमाने की आशंका है।

कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- सेना अध्यक्ष को गली का गुंडा कहते हैं ये लोग

1984 सिख दंगों को लेकर चढ़ा सियासी पारा, भाजपा ने राजीव गाँधी को कहा 'कातिलों का सरगना'

सिंधिया ने खोले पत्ते, बताया यूपी के क्यों अकेले लड़ रही कांग्रेस

Related News