श्रीनगर: पीएम नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत विपक्षी नेताओं द्वारा भी अपनी डिस्प्ले पिक्चर (DP) में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया जा रहा है। हालांकि, विपक्ष ने तिरंगा तो लगा लिया है, लेकिन उसके पीछे भी सियासी निहतार्थ हैं। कांग्रेस ने प्रथम पीएम जवाहरलाल नेहरू के हाथ में तिरंगा वाली तस्वीर अपनी DP में लगाई है, तो PDP सुप्रीमो और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि भले ही हमसे हमारा झंडा छीन लिया हो, मगर इसे मिटा नहीं सकते। महबूबा मुफ्ती ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट की DP बदली है। लेकिन DP में महबूबा ने पीएम नरेंद्र मोदी और मोहम्मद मुफ्ती सईद की एक संयुक्त तस्वीर लगाई है, जिसमें तिरंगे के साथ ही जम्मू-कश्मीर का पहले का ध्वज (state flag) भी नज़र आ रहा है। DP चेंज करते हुए महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि मेरी DP बदल गई है, क्योंकि एक झंडा खुशी और गौरव से जुड़ा है। हमारे लिए हमारे राज्य का झंडा अपरिवर्तनीय रूप से भारत के ध्वज से जुड़ा हुआ था। हालांकि इस प्रकार लिंक तोड़कर इसे छीन लिया गया। हो सकता है कि आपने हमसे हमारा झंडा छीन लिया हो, मगर इसे हमारे सामूहिक विवेक से नहीं मिटाया जा सकता। बता दें कि, जब मोदी सरकार, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने पर चर्चा कर रही थी, उस समय महबूबा ने कहा था कि यदि यह धारा हटाई गई, तो कश्मीर में कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं मिलेगा। हालाँकि, अभी महबूबा ने अपनी DP पर तिरंगा तो लगा लिया है, लेकिन साथ में जम्मू कश्मीर का अलग झंडा अभी भी उनके मन में घर किए हुए है और यह अलगाववादी विचार उनके ट्वीट में नज़र आता है। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने पीएम मोदी की तरफ से लोगों से अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल तस्वीर के तौर पर तिरंगा लगाने का आग्रह किए जाने के बाद प्रथम पीएम जवाहरलाल नेहरू की हाथ में तिरंगा वाली तस्वीर वाली DP लगाई है। क्या केरल के ये दो शीर्ष नेता अपने बेटों को राजनीति में लॉन्च करने जा रहे हैं? 'शिवसेना किसकी'? आज भी नहीं मिल पाएगा इस सवाल का जवाब, जानिए SC कब करेगा सुनवाई? विपक्ष द्वारा हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित