महबूबा ने किया अमन के बाद अफस्पा हटाने का वादा

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि राज्य में शांति स्थापित हो जाने के बाद अफ्सपा हटाया जाएगा. मुफ्ती ने कहा कि हमारे पास लिखित समझौते हैं कि एक बार स्थिति शांतिपूर्ण हो जाए तो हम इस क्रूर कानून को हटा देंगे.

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुलिस से कहा कि राज्य के जो युवा गुम हो चुके हैं और चरमपंथी संगठन में शामिल होना चाहते हैं उन्हें वापस लाना चाहिए. मुफ्ती ने समझाइश दी कि एनकाउंटर में मार देने के बजाय उन्हें वापस लेकर आना चाहिए. उन्होंने युवाओं से वापस आने की अपील भी की.

उल्लेखनीय है कि बुरहान वानी की मौत के बाद से कश्मीर में बीते लंबे समय से तनाव का माहौल रहा है. इस दौरान हिंसा कि कई घटनाएं हुईं और कई तरह के प्रतिबंध लंबे वक्त से जारी है.

Related News