श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने रविवार को बालाकोट हमलों की सत्यता पर सवाल खड़े करने वालों को 'देशद्रोही' बुलाने को ‘चौंकाने’ वाला करार देते हुए विपक्षी दलों से कहा है कि बेरोजगारी और किसान संकट जैसे मसलों से ध्यान भटकाने की कोशिशें की जा रही है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में 26 फरवरी को भारत ने एयर स्ट्राइक कर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी शिविर को तबाह कर दिया था. अमेठी में बोले पीएम मोदी, कहा - इसी धरती पर होगा एके-203 का निर्माण पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा ने कहा है कि बालाकोट हमलों के सिलसिले में सियासी बातचीत को कमतर करने से केवल भाजपा को ही चुनावी लाभ होगा. महबूबा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘जो लोग बालाकोट हमलों की सत्यता पर सवाल खड़े कर रहे हैं उन्हें राष्ट्र विरोधी कहना हैरान करने वाला है. हालांकि, विपक्षी दलों को हवाई हमले को देखते हुए नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी और किसान संकट जैसे मसलों को छोड़कर पूरे चुनावी विमर्श को बदलने के चक्कर में नहीं उलझना चाहिए.’ मनमोहन के बयान पर जेटली ने जताई आपत्ति, कहा राष्ट्र हित के लिए थी एयर स्ट्राइक महबूबा ने कहा है कि देश के नागरिकों को बालाकोट अभियान की विश्वसनीयता के बारे में सवाल करने का पूरा अधिकार है ‘‘ खासकर तब जब इसके विवरण के बारे में भारत सरकार स्पष्ट नहीं है.’ पीएम नरेंद्र मोदी के पटना में की गई टिप्पणियों पर जवाब देते हुए महबूबा ने कहा है कि, ‘इससे कैसे दुश्मनों को सहायता मिलती है. इससे भारत सरकार पर सवाल उठता है, क्योंकि वह चुनावी फायदा लेने के लिए इसका उपयोग करना चाहते हैं.’ खबरें और भी:- नितीश कुमार की जनता से अपील, चुनाव में अपना प्रतिनिधि चुनते समय सतर्क रहें सऊदी ने बढ़ाया हमारा हज का कोटा, ये हमारी विदेश नीति का असर- पीएम मोदी मायावती ने ली बसपा पदाधिकारियों की बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर किया मंथन