पुण्य तिथि : ट्रेन में अंडे और कंघी बेचा करते थे मेहमूद, ऐसे बने थे कॉमेडी फिल्मों के बादशाह

बॉलीवुड एक्टर महमूद अपनी कॉमेडी के साथ-साथ सीरियस रोल करने के लिए भी जाने जाते थे. उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को काफी हंसाया है. उन्ही कॉमेडी फिल्मों से उन्होंने सभी के दिल में जगह बनाई है और आज भी उन्हें अपनी दमदार एक्टिंग के लिए याद किये जाते हैं. महमूद ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया था. उन्होंने लगभग 300 फिल्मों में काम किया. इतना ही नहीं, अमिताभ को बतौर हीरो के रोल में महमूद ने ब्रेक दिया था, जिसके बाद Big-B के फिल्मी करियर को उड़ान मिली.  

8 भाई-बहन में दूसरे नंबर पर थे महमूद

- एक्टर महमूद का जन्म सितंबर 29 सितंबर 1933 को मुंबई में हुआ था और 23 जुलाई 2004 को दिल की बीमारी से अमेरिका के पैनसिलवेनिया में उनका निधन हुआ था.

- महमूद का पूरा नाम महमूद अली खान था. इनके पिता का नाम मुमताज अली था, वे 1940-1950 में फेमस थिएटर आर्टिस्ट थे. 

- उनकी मां का नाम लतीफुन्निसा था, उनकी 8 संतानें थीं. जिनमें महमूद दूसरे नंबर लड़के थे और उनसे बड़ी एक बहन थीं.

- महमूद की बहन मीनू मुमताज और उनके भाई अनवर अली भी फिल्मों में भी काम कर चुके थे.

म्यूजिक इंडस्ट्री में लकी अली के नाम से जानते हैं महमूद के बेटे को

- महमूद के लड़के का नाम असली नाम मकसूद अली है जो कि सिंगर हैं. वे म्यूजिक इंडस्ट्री में लकी अली नाम से जाने जाते हैं.

- महमूद की आखिरी मूवी 'दुश्मन दुनिया का' थी जो कि 1996 में रिलीज हुई थी.

- जानकारों के मुताबिक महमूद कभी रिहर्सल नहीं करते थे वे मूवीज में हमेशा लाइव एक्टिंग करते थे.

- महमूद फिल्मों में काम करने से पहले मलाड और विरार के बीच ट्रेन में अंडे और कंघी बेचा करते थे. 

- इसके बाद काफी समय तक उन्होंने सिंगर गोपाल सिंह नेपाली, भरत व्यास, राजा मेंहदी अली खान और प्रोड्यूसर पीएल संतोषी के यहां भी काम किया था.

- महमूद ने अपने करिअर की शुरूआत और पहला रोल 'सीआईडी' मूवी में निभाया था.

अमिताभ को बनाया फ़िल्मी करियर 

- महमूद हमेशा लोगों की मदद करते थे. उन्होंने ही सिंगर आरडी बर्मन को फिल्मों में काम करने का मौका दिया.

- अमिताभ बच्चन की महमूद से पहली मुलाकात उनके भाई अनवर अली ने कराई थी.

- अमिताभ के स्ट्रगल के दिनों में महमूद ने ही अमिताभ को लंबे समय तक अपने घर पर रहने जगह दी थी.

- बता दें कि महमूद ने ही अमिताभ को पहला लीड हीरो का रोल 'बॉम्बे टू गोवा' में दिया था. इसके बाद ही अमिताभ को जंजीर मूवी मिली थी.

पुण्य तिथि: निधन के 7 साल बाद भी सभी के दिलों पर राज कर रहे राजेश खन्ना..

हिंदी सिनेमा के 'प्राण' थे ये एक्टर, ऐसी एक्टिंग से कमाया था नाम

Related News