मीरा कुमार ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर दिया यह बयान

नई दिल्ली:  हाल में आज हुई विपक्ष की बैठक में मीरा कुमार को विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद मीरा कुमार ने अपना बयान देते हुए सोनिया गांधी तथा विपक्षी दलों को धन्यवाद दिया है. मीरा कुमार ने कहा है कि विपक्षी दलों की एकजुटता से वे खुश है. मूल्यों और आदर्शो में विश्वास रखने वाले दल एक जुट हुए है. मीरा कुमार 27 जून को परचा भरेगी.

मीरा कुमार को विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने से पहले भारतीय जनता पार्टी तथा NDA द्वारा रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा चूका है. कोविंद को उम्मीदवार बनाये जाने के बाद आज विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर बैठक की गयी. जिसमे मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. यह फैसला विपक्ष ने अपनी बैठक में लिया है.

युपीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा है कि विपक्षी दलों ने आपसी सहमति बनाकर मूल्यों और आदर्शो में विश्वास पैदा किया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और सभी विपक्षी दलों को उनके नाम पर सहमति बनाये जाने पर धन्यवाद दिया है.

लालू ने कहा- समर्थन पर नितीश ने नहीं किया पुनर्विचार तो होगी ऐतिहासिक भूल

मीरा कुमार को विपक्ष ने बनाया राष्ट्रपति उम्मीदवार

सीताराम येचुरी का बड़ा बयान, विपक्ष खड़ा करेगा राष्ट्रपति उम्मीदवार

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बैठक आज, नीतीश कुमार नहीं होंगे शामिल

नितीश की पार्टी ने किया कोविंद के समर्थन का एलान, विपक्ष की मीटिंग में शामिल नहीं होगी

 

Related News