कल चीन की स्मार्टफोन कंपनी मेज़ू ने एक नया हैंडसेट ई 2 लॉन्च किया है, यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उतारा गया है, मेज़ू ई2 का 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 1299 चीनी युआन (करीब 13,000 रुपए) है अौर 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट 1599 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपए) में उपलब्ध है. इसके फीचर्स की बात करे तो- इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ हीलियो पी20 प्रोसेसर है, इसके ग्राफिक्स के लिए माली टी880 इंटिग्रेटेड है. हम आपको ऊपर ही बता चुके है कि इस हैंडसेट के दो वेरिएंट हैं. जिसमे पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ है, तो वही दूसरा 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज में है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128 जीबी तक बढाया जा सकेगा है. वही इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करे तो- इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है इसके कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं. इसमें 3400 एमएएच की बैटरी है. ठेले पर मिलेगा Wi-Fi डाटा,लोग कहेगे थोड़ा डाटा देना ! चीनी कंपनी ने OnePlus का 3T, 5 में Oneplus 4 कहाँ गया ? ड्यूल कैमरा हो सकता है आने वाले Oneplus 5 में !