नई दिल्ली : जैसे जैसे दिवाली नजदीक आ रही है प्रत्येक दिन नए-नए स्मार्टफोन बाजार में लांच हो रहे है | वही अब चीनी कंपनी मेजू ने भारत में अपने M3S स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। मेज़ू ने इसे 2 वेरिएंट में उतारा है 2 GB और 3 GB रैम | मेज़ू ने इस मोबाइल को खास तौर पर स्नैपडील के साथ करार करते हुए स्नैपडील पर उपलब्ध करवाया है | फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी (1280x720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का स्क्रीन दिया गया है जो 2.5 डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके पहले वेरिएंट में 2 GB रैम के साथ इंटरनल स्टोरेज 16 GB और दूसरे वेरिएंट 3 GB रैम के साथ 32 GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है | यह फोन मीडियाटेक ऑक्टा-कोर ए53 प्रोसेसर पर चलता है | 13 MP का रियर कैमरा के साथ डुअल-टोन एलईडी फ्लैश है और 5 MP का सेल्फी कैमरा है | इसमें 3020 MAh की बैटरी है साथ ही होम बटन में ही फिंरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है।