Meizu M5s स्मार्टफोन की जानकारी हुई लीक, दिए गए है यह फीचर्स

चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी Meizu अपने नए स्मार्टफोन को जल्दी ही लांच करने वाली है, जिसके बारे में अभी तक कंपनी द्वारा खुलासा नही किया गया है, किन्तु हाल में इसकी कुछ जानकारी सामने आयी है, जिसमे इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा हुआ है. Meizu M5s स्मार्टफोन 15 फरवरी को लांच होने वाला है, जिसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेज दिए हैं, वही लीक हुई जानकारी में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन की 2 GB रैम वैरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 9,990 रुपए) व दूसरे मॉडल की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 11,990 रुपए) बतायी गयी है. 

Meizu M5s स्मार्टफोन में  5 इंच की डिस्प्ले के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर कॉर्टेक्स A53 प्रोसेसर, 2 GB रैम, फिंगरप्रिंट स्कैनर आदि दिए गए है. इसमें अन्य और भी फीचर्स दिए जा सकते है जिसके बारे में अभी कोई जानकारी नही मिल पायी है, किन्तु इस बारे में खुलासा किया जा सकता है.

कैमरे की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 13MP का प्राइमरी और 5MP का सेल्फी फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 2,930 mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगी. 

Xiaomi लेकर आने वाली है अपने स्मार्टफोन में नया प्रोसेसर

ब्रिटेन के पूर्व सैनिक द्वारा अब भी इस्तेमाल किया जा रहा है NOKIA 3310

भारत में उपलब्ध है आसुस का zenfone 3s max, इस कीमत में खरीद सकते हो आप

 

Related News