स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मिजू जल्द ही बाजार में एक और नया डिवाइस लांच करने की तैयारी कर रही है. जिसमे पता चला है कि मिज़ू द्वारा 20 सितंबर को अपना नया Meizu M6 स्मार्टफोन लांच किये जाना वाला है. इसके साथ ही Meizu M6 नाम से लांच होने वाले इस स्मार्टफोन की इमेज सहित कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से जुड़ी जानकारी भी सामने आयी थी, जिसके बाद अब इस स्मार्टफोन के लांच करने के बारे में घोषणा कर दी है. सामने आयी जानकारी में बताया गया है कि मेज़ू द्वारा Meizu M6 का लांच इनवाइट पेश किया गया है. इसके पोस्टर को देखकर बताया जा रहा है कि Meizu M6 स्मार्टफोन को लांच किया जायेगा. टीजर में यह बताया गया है कि आने वाला डिवाइस 20 सितंबर को लांच किया जायेगा. स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Meizu M6 स्मार्टफोन में 5.2 इंच का 720पी डिसप्ले दिए जाने के साथ मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर, 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरन मैमोरी दी जा सकती है. हालांकि अभी इसके फीचर्स के बारे में पूरी तरह से जानकारी सामने नहीं आयी है. टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर. Panasonic ने Eluga Ray 500 स्मार्टफोन किया लांच, जाने इसकी कीमत क्रोमा स्टोर पर 19 सितंबर से उपलब्ध होगा OnePlus 5 स्मार्टफोन जाने Spice V801 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन के बारे में, इतनी है इसकी कीमत Nokia 2 की तस्वीरें हुई लीक, इस दिन हो सकता है लांच जाने Meizu के इस ड्यूल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन के बारे में