लॉन्च हुआ दुनिया का पहला होललेस स्मार्टफोन, कीमत 92 हजार रु

चीन की कंपनी Meizu ने दुनिया का पहला होललेस फोन पेश कर सभी कंपनियों की कान खड़े कर दिए हैं. इसमें आपको कोई भी होल (पोर्ट) नहीं मिलेगा. आपने हमेशा देखा होगा कि फ़ोन में चार्जिंग, हेडफोन जैक, स्पीकर इत्यादि के लिए अगल-अलग डेडिकेटेड होल होते है, लेकिन इस फोन में आपको ऐसा कुछ भी नहीं मिलेगा. 

Meizu Zero नाम से लांच हुआ यह नया फोन क्राउडफंडिंग प्लैटफॉर्म Indeigogo पर प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं कीमत की मामले में भी यह फ़ोन आपके होश उड़ा सकता है. कीमत पर गौर करें तो इसे 1,299 डॉलर यानी कि करीब 92,000 रुपए में पेश किया गया है. मीजू द्वारा इस फ़ोन में के आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

इस फोन में आपको 5.99 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी. अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि इसमें कितने mAh की बैटरी मिलेगी. वहीं इसके कैमरा की बात की जाए तो आपको इस नए फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 20 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर कैमरा मिलेगा. साथ ही फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो इस नए फोन में आपको सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का शूटर मिलेगा. जबकि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट इस्तेमाल हुआ है. 

 

तय हुई तारीख, भारत में इस दिन आ रहा है Redmi Note 7

बेहतरीन कीमत और फीचर के साथ आए Microsoft के Surface Pro 6 और Surface Laptop 2

यह है दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्ट TV, 5 हजार रु से कम कीमत में भारत में हुआ लॉन्च

अब इस कारण Whatsapp में हो रही धोखेबाजी, रिप्लाई सेक्शन में दिख रहे गलत सन्देश

Related News