आज के समस्य में एक अच्छे स्मार्टफोन के साथ हमें एक अच्छे मेमोरी कार्ड के जरूरत भी होती है. आप अपने स्मार्टफोन, कैमरा और अन्य डिवाइस के लिए SD कार्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो उसके पहले यह ख़बर जरुर पढ़ लें. क्योंकि आज हम आपको SD कार्ड खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में बताने जा रहे हैं... टाइप और ब्रांड... अगर आप किसी डिजिटल कैमरा के लिए या फिर अपने स्मार्टफोन के लिए मेमोरी कार्ड खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इसके टाइप के बारे में जानकारी होना चाहिए. बाजार में मुख्य दो तरह के मेमोरी कार्ड्स उपलब्ध हैं पहला SDHC (सिक्योर डिजिटल हाई कैपेसिटी) और दूसरा SDXC (सिक्योर डिजिटल एक्सटेंडेक कैपेसिटी) है. SDHC मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल कैमरा के लिए जबकि SDXC का इस्तेमाल स्मार्टफोन्स में होता है. SD कार्ड कैपेसिटी... कार्ड खरीदने से पहले उसकी कैपेसिटी कितनी है यानी कि मेमोरी कार्ड में कितना स्पेस है इस बात की जानकारी ले लें. बाजार में मिलने वाले मेमोरी कार्ड्स 2 जीबी से लेकर 1 टीबी मेमोरी स्पेस में उपलब्ध होते हैं. SD कार्ड्स की कीमत :- अब बात आती है सबसे मुख्य बिंदु की. कई ब्रांड्स के मेमोरी कार्ड की कीमत ज्यादा होती है साथ ही एक बात और भी ध्यान रखना चाहिए कि मेमोरी कार्ड पर वारंटी है या नहीं. यूं तो मेमोरी कार्ड जल्दी खराब नहीं होते हैं अगर हम उसका सही इस्तेमाल करें तो. लेकिन आप जोखिम न लें. नए साल पर Micromax का सबसे बड़ा धमाका, एक साथ उतरे 2 धाकड़ फ़ोन आप भी करते है ऑटो में सफर तो आपको भी खुश कर देगी यह खबर Happy New Year : दोस्तों, रिश्तेदारों को गिफ्ट करें यह धाकड़ फ़ोन, इस दिन हो रहा है लॉन्च MI fan sale 2018 : इन दो वेबसाइट पर बेहद सस्ते बिक रहे MI के फ़ोन, अभी उठाएं फायदा