पुरुष प्रोस्टेट कैंसर से बच सकते है

प्रोस्टेट कैंसर बीमारी पुरुषों को होती है, इस बीमारी से बचने के लिए जागरूकता होना जरूरी है. जीवनशैली में बदलाव भी जरूरी है. आइये आपको बताते है प्रोस्टेट कैंसर के बारे में कुछ बातें. प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों को होता है, प्रोस्टेट एक ग्रंथि होती है जो फ्लूड बनती है जिसमे स्पर्म होते है. प्रोस्टेट यूरिनेरी ब्लेडर के नीचे स्थित होता है. प्रोस्टेट कैंसर का खतरा 55 साल से अधिक उम्र वाले पुरुषों को होता है.

रेड मीट, घी या दूध आदि का अधिक सेवन करने वाले पुरुषों को होता है. बहुत अधिक एल्कोहल लेने पर पुरुषों में यह रिस्क बढ़ जाता है. प्रोस्टेट कैंसर में मरीज को बार बार यूरिन आता है. यूरिन करने में समस्या भी पेश होती है. यूरिन का बहाव कमजोर होता है. कूल्हे, जांघ की हड्डिया और पीठ में लगातार दर्द होता है. यूरिन में ब्लड या सीमन आने के लक्षण दिखाई देते है.

इसकी जाँच के लिए प्रोस्टेट स्पेसिफिक एंटीजन टेस्ट किया जा सकता है. बायोप्सी से भी पता लगाया जा सकता है. सीटी स्कैन और बोन स्कैन भी किया जा सकता है. प्रोस्टेट कैंसर का पूरी तरह से इलाज शुरूआती स्थिति में पता चल जाने में किया जाता है. इसके इलाज के लिए बॉडी से टेस्टोरोन के लेवल को कम किया जा जाता है. सर्जरी, कीमोग्राफी या हार्मोनल थेरेपी भी दी जाती है.

ये भी पढ़े 

वे बातें जो महिलाएं अक्सर छुपाती है

लड़के के ये बात कहने से लड़कियां होती है इम्प्रेस

महिलाएं ये खाए पर्सनल प्रॉब्लम से बचने के लिए

 

Related News