मेन इन ब्लैक रिव्यू : एक्शन सीन भरपूर, मगर कमजोर कहानी करेंगी निराश

कलाकार...

क्रिस हेम्सवर्थ,टीसा थॉम्पसन,रेबेका फर्ग्युसन,लियाम नीसन,एम्मा थॉम्पसन निर्देशक एफ गेरी ग्रे मूवी टाइपऐक्शन,साइंस फिक्शन

अवधि : 2 घंटा 4 मिनट

कहानी...

इसकी कहानी की शुरुआत मौली( टीसा थॉम्पसन) से होती है और उसके माता-पिता की याददाश्त एक एलियन के हमले के बाद खो दी जाती थी, मगर मौली के दिलो-दिमाग से उन यादों को कोई मिटा नहीं पाया था. आगे देखने में आता है कि बरसों तक मेन इन ब्लैक संगठन की खोज करते हुए वह आखिरकार एलियंस की उस दुनिया में पहुंच जाती है, जिसका उसे हमेशा से विश्वास भी रहता है. आगे होशियारी, सूझबूझ और बहादुरी के बल पर वह एमआईबी की हेड एजेंट ओ (एम्मा थॉम्पसन) पर प्रभाव जमाने में कामयाब रहती है. आगे की कहानी जानने के लिए आपको सिनेमाघरों में जाना होगा. 

रिव्यू...

मेन इन ब्लैक सीरीज की पहली फिल्म 1997 में आई थी और यह फिल्म महज एमआईबी सीरीज की परंपरा का निर्वाह करती रहती है. बताया जा रहा है कि पिछली सीरीज की तरह फिल्म में हैरतअंगेज और अजीबोगरीब एलियंस की भरमार आपको देखने को मिलेंगी.स्पेशल इफेक्ट्स और ऐक्शन दृश्य शानदार रूप से दिखाए जा रहे है, मगर यह फिल्म आपको ऐसा कुछ नया नहीं देती जो आपने पहले इस सीरीज में देखा न हो. इसकी कहानी एवं स्क्रीनप्ले में काफी कमियां देखने को मिल रही है. साथ ही फिल्म का क्लाइमैक्स भी उतना दमदार साबित नहीं रहा है. 

क्यों देखें...

एमआईबी के चाहनेवाले इस फिल्म को एक बार देख सकते हैं, मगर ज्याद उम्मीद लेकर न जाएं.

न्यूज़ट्रैक रेटिंग : 2.5 

बड़ी वजह के कारण अब 2021 और 2022 में इस दिन आयोजित होगा ऑस्कर

निक ने प्रियंका के लिए गाया I Belive, लिख डालीं दिल की हर एक बात

किम कार्दशियन ने दिखाया पूरा बदन, बिकिनी वीडियो हुआ वायरल

किम ने शेयर की चौथे बच्चे की फोटो, एक नजर में देखें फैमिली एल्बम

Related News