पुरुष अपनी इन परेशानियों को ना करें नज़र अंदाज़, हो सकती है बड़ी बीमारी

पुरुष अक्सर ही अपनी छोटी छोटी तकलीफ को इग्नोर कर सकते हैं लेकिन ये सही नहीं है. पुरुष को भी अपनी सेहत का खास ध्यान रखना चाहिए.  क्या आप जानते हैं कि पुरुषों को होने वाली छोटी-छोटी परेशानियां कब घातक रूप ले लेती हैं, आपको इसका अंदाजा भी नहीं होता है. ऐसे में कभी भी छोटी बीमारियों को नजरअंदाज न करें. जानें, कौन सी बीमारियों को सही समय पर पहचान कर उसका इलाज करवा लेना चाहिए. जानिए उनके बारे में. 

फेफड़े का रोग, दमा और सिस्टिक फाइब्रोसिस सभी में उच्च अम्लीय बदबू की समस्या होती है, इसलिए यदि मुंह से बदबू आए तो इसे इग्नोर न करें.

विशेषज्ञों के अनुसार, अगर पसलियों और कूल्हे के बीच तेज दर्द महसूस हो, तो इसका कारण किडनी की पथरी भी हो सकती है. वैसे, यह जरूरी नहीं है फिर भी आपको समय पर इसे डॉक्टर से दिखा लेना चाहिए. शरीर के कुछ हिस्सों में अधिक सूजन, जैसे चेहरे, आंख और उंगलियों आदि की समस्या भी थायरॉएड का संकेत हो सकते हैं.

अधिकतर लोग गर्दन के दर्द को रात को सोते समय तकिए के कारण हुआ दर्द समझ कर भूलने की कोशिश करते हैं. वह इस बात से अंजान होते हैं कि यह लाइम रोग के संकेत हो सकते हैं. लाइम रोग के ज्यादातर मामलों में लक्षण के गंभीर होने तक पता नहीं चलता.

ऐसा जरूरी नहीं कि हर बार दिल का दौरा अचानक ही पड़े. यदि आपको बहुत अधिक उबासी आती है तो आपको तुरंत डॉक्टर से जांच करा लेना चाहिए. इस दौरान पेट और कमर में दर्द, चलने में दिक्कत और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण भी हो सकते हैं.

चोट के अलावा हैरिनेटिड और प्रोलैप्स डिस्क भी पैर में दर्द पैदा कर सकते हैं. आमतौर पर इस प्रकार का दर्द सुबह में अधिक होता है और बैठने से बढ़ जाता है. इसका इलाज न करने पर साइऐटिक (नितंब संबंधी) तंत्रिका पर दबाव बढ़ता जाता है, जो ब्लैडर फंक्शन  को नुकसान पहुंचाता है.

क्या आप जानते हैं पार्टनर से गले लगने के फायदे

फिट बॉडी चाहते हैं तो लड़कों को छोड़नी होंगी ये आदतें

ऑफिस के काम के कारण बढ़ रहा है वजन, तो अपनाएं ये टिप्स

Related News