जर्मन की कार कंपनी मर्सिडीज एक ऐसी कंपनी है जो भारत देश में सेडान, न्यू जेनरेशन कार और एसयूवी एक साथ बनाती है। आपको बता दे कि दुनिया किसी दूसरी कंपनी में मर्सिडीज की इन तीनों कटेगरी की कारें नहीं बनाती है यहा तक की जर्मनी में भी नहीं बनाती हैं। भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए मर्सिडीज-बेंज लगातार अपने नए-नए मॉडल पेश कर रही है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बताया कि भारत में करीब सभी मॉडलों के इलेक्ट्रिक वर्जन इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध कराया गया हैं। लेकिन तकनीकी कमी के कारण उन्हें यहां लॉन्च करना मुश्किल है। फोल्गर ने बताया कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ऐसे मॉडलों के लिए चार्जिंग स्टेशन कौन बनाएगा, कंपनियां या फिर सरकार। इलेक्ट्रिक कारों के लिए यह बड़ा परेशानी का मामला है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी व सीईओ रोलेंड फोल्गर ने यह भी बताया कि कंपनी कुल 23 मॉडल बेचती है, जिनमें से 8 की एसेंबलिंग चाकण प्लांट में होती है। उन्होंने बताया कि जर्मनी से बाहर केवल भारत में ही मर्सिडीज-मेबैक एस500 एसेंबल की जाती है। भारत में कंपनी की लोकल मैन्युफैक्चरिंग सबसे अधिक 60 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है। जानिए रॉल्स रॉयस का ऐतिहासिक घाटा ब्रिटेन के कार उत्पादन में हुई बढ़ोत्तरी