धनतेरस के पहले, Mercedes Benz SUV G350d भारत में लांच, जाने कीमत और फीचर्स

धनतेरस का त्यौहार शुरू होने पर है और ऑटो मार्किट में धूम मची है इसी बेच नई SUV भारत में लांच हुई है जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता Mercedes Benz ने अपनी नई एसयूवी G350d  को भारत में उतारा है। इसकी एक्स-शोरूम की कीमत 1.50 करोड़ रुपए रखी है।  इसमें लगा इंजन न सिर्फ पावरफुल है बल्कि हर तरह के मौसम में शानदार परफॉरमेंस का भरोसा भी देता है। 1.50 करोड़ की इस SUV में आखिर ऐसी क्या खास बात है इस लग्जरी SUV में 3.0 लीटर का इनलाइन छह सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन दिया गया है जो 286bhp पावर और 600Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजर चारों वील्स को पावर सप्लाई है और इसके लिए 4-MATIC ऑल-वील-ड्राइव सिस्टम की मदद लेता है। इसका टॉर्क डिस्ट्रीब्यूशन फ्रंट और रियर वील्स पर 40:60 है। यह इंजन हर तरह के रास्तों और मौसम में निराश होने का मौका नहीं देगा ऐसा कंपनी को भरोसा है। इसकी टॉप स्पीड 199kmph है और  सिर्फ 7.4 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इस एसयूवी में 75 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

वही अगर इसके परफॉरमेंस की अगर बात करे तो नई G350d  एक प्रीमियम SUV नजर आती है और इसकी अपील भी हटकर है। इसे मजबूत लैडर-टाइप फ्रेम और हाई-स्ट्रेंथ स्टील की मदद से डिजाइन किया गया है। कंपोजिट कंस्ट्रक्शन के चलते इस SUV को ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकता है। इसका यूनीबॉडी कंस्ट्रक्शन और डिजाइन इसे ऑफरोड कंस्ट्रक्शन के लिए बेहतरीन बनाता है। इसके बॉडी शेल्स में कई ग्रेड के स्टील का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह ज्यादा मजबूत बनती है। खास बात यह है कि इसके दरवाजे, विंग्स और बोनट एल्युमिनियम से बने हुए हैं जोकि आम गाड़ियों की तुलना में ज्यादा मजबूत हैं। नई G350d भारतीय ग्राहकों को लुभाने की पूरी कोशिश करेगी, G-क्लास हमेशा ही दुनियाभर में 1979 से ही बेजोड़ रही हैं।अब देखना होगा मंदी के इस दौरान नई G350d  भारतयी ग्राहकों को कितना लुभा पाएगी

हुंडई ला रही नेक्स्ट जेनेरेशन i20 , ये होंगे फीचर्स

Honda Creta के चाहनेवालो के लिए खुशखबरी, कंपनी ला रही वैरिएंट

कारो में दिसम्बर से होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, सरकार ला रही ये नियम

 

Related News