नई दिल्ली: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सेडीज-बेंज ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी GLS के ग्रैंड एडिशन को दुनिया के सामने पेश कर दिया है. कंपनी ने इसे पेट्रोल व डीजल दोनी इंजन के साथ पेश किया है. इसमें 'GLS 400' पैट्रोल इंजन व 'GLS 350 डी' डीजल इंजन ऑप्शन दिया गया है. मर्सेडीज-बेंज एसयूवी GLS के ग्रैंड एडिशन की कीमत पर नजर डालें तो कंपनी ने इसे 86.9 लाख रुपये में पेश किया है. गौरतलब है कि कंपनी ने इस नई एसयूवी के साथ अपनी SUV लाइनअप में एक और बेहतरीन कार को ऐड कर लिया है जो लाजवाब परफॉर्मेंस के साथ मॉडर्न टेक्नॉलजी से लैस है. इसके इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसमें अपनी फ्लैगशिप सडान S-क्लास की तरह हीं प्लश इंटीरियर पेश किया है. इस मौके पर मर्सिडीज-बेंज इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर रोलंड फॉल्गर ने कहा कि, 'GLS को एसयूवी की श्रेणी में एस-क्लास कहा जा सकता है. यह अपनी क्लास में बेहतरीन लग्जरी, परफॉर्मेंस और सेफ्टी के साथ आती है. इस गाड़ी का इस्तेमाल रोजाना के तौर पर भी किया जा सकता है और बेहतरीन परफॉर्मेंस के मौके पर भी यह आपको मायूस नहीं करेगी.' फॉल्गर ने कहा, 'भारतीय लोगों का झुकाव एसयूवी की तरफ काफी ज्यादा है और इसीलिए पूरी दुनिया में भारत GLS का छठा सबसे बड़ा मार्केट बन गया है. हमें पूरी उम्मीद है कि GLS का यह ग्रैंड एडिशन ग्राहकों को काफी पसंद आएगा.' आपको बता दें कि GLS के इस स्पेशल एडिशन के पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, 4MATIC ऑल वील ड्राइव सिस्टम के साथ 3.0 लीटर का वी6 इंजन दिया गया है. ये एसयूवी 5 ड्राइविंग मोड्स कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्लिपरी, इंडिवजुअल और ऑफ रोड मोड के साथ आती है. इसका पेट्रोल इंजन 333 पीएस की पावर और 420NM का टॉर्क जनरेट करता है जबकि इसका डीजल इंजन 258 पीएस की पावर और 620 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. नेनो की वजह से टाटा को घाटा टाटा का एक और कारनामा, इस मामलें में चौथे पायदान पर भारत में जल्द आएगी बाइक जैसी कार