जर्मनी की लक्ज़री कार निर्माता कम्पनी मर्सिडीज बेंज अब जल्द ही कमर्शियल वाहन की श्रेणी में कदम रखने जा रही है. आपको बता दें मर्सिडीज ने अपना पहला पिकअप ट्रक का खुलासा 2016 किया था. अब सुनने में आ रहा है कि जल्द ही इसका ट्रक को लॉन्च किया जाएगा. खबरों के मुताबिक 18 जुलाई 2017 को इस नए एक्स क्लास पिअकप ट्रक के उत्पादन संस्करण का अनावरण करेंगे. अभी हाल ही में इस ट्रक का एक टीजर भी आया है जिसमे इसके बारे में कई बातें बताई गई है. आपको बता दे कि पिकअप ट्रक को यूरोपीय, एशियाई और दक्षिण अमेरिकी बाज़ारों में पेश किया जायेगा. इस रेंज के मॉडल में V6 मोटर की सुविधा की सम्भावना है. यह पिअकप ट्रक 4 एमएटीआईसी आल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ सुसज्जित होगा. इसमें निम्न श्रेणी वाली गियर और लॉकबल डिफ़्रेशंस के मामले में अंतरण होगा. मर्सिडीज बेंज एक्स-क्लास अपना पहला लक्ज़री पिकअप ट्रक पेश कर रहा है. पिअकप ट्रक अमेरिकी बाजार में टोयोटा टोकोमा, शेवरले कोलोराडो और फोर्ड रेंजर को टक्कर देता नज़र आएगा. फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग के बारे में किसी तरह की बात का खुलासा नहीं किया गया है. GST इफ़ेक्ट: टाटा मोटर्स ने कम की कमर्शियल वाहनों की कीमतें इसी महीने लॉन्च होगी मर्सिडीज एएमजी जीएलसी 43 GST इफ़ेक्ट: 1 करोड़ रूपये तक कम होगी इन सुपरकारों की कीमत