क्रॉस ओवर सेगमेंट में मर्सिडीज की एंट्री

क्रॉस ओवर सेगमेंट के बढ़ते रुझान और पॉपुलरटी को देखते हुए अब लग्जरी कार कंपनियां भी इस ओर रुख कर चुकी है. सेगमेंट के विस्तारित होने के बाद हाल ही में फोर्ड ने अपनी फ्रीस्टाइल को लॉन्च किया है और अब मर्सिडीज बेंज भी अपनी नई क्रॉसओवर लाने का मन बना चूकि है. खबर है कि-  

-मर्सिडीज बेंज की नई क्रॉसओवर एसयूवी कंपनी के MFA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा - इसी प्लेटफॉर्म पर नई A-क्लास और B-क्लास को भी बनाया गया है -मर्सिडीज GLB में पेट्रोल और डीजल इंजन के अलावा प्लग-इन हाइब्रिड का भी विकल्प दिया जा सकता है  -मर्सिडीज GLB को इंटरनेशनल मार्केट में 2019 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है -इसका प्रोडक्शन इस साल के अंत तक शुरू किया जाएगा -भारत में भी इसे 2019 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है  -मर्सिडीज की नई क्रॉसओवर एसयूवी का मुकाबला BMW X2 से होगा - X2 BMW की छठी SUV है और इसमें X1 वाला UKL प्लेटफॉर्म शेयर किया जाएगा - कंपनी इसको X1 से ज्यादा स्पोर्टी लुक देने जा रही है। BMW X2 लगभग उसी तरह होगी जैसा पेरिस मोटर शो के दौरान कॉन्सेप्ट पेश किया था - कार के बेस वेरिएंट में फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा और फोर-व्हील ड्राइव टॉप वेरिएंट्स में दिया जाएगा.

 

जानिए टच स्क्रीन स्कूटर के बारे में

बीजिंग मोटर शो में पिनिनफैरिना K350 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट हुई बेपर्दा

 

Related News