मर्सिडीज ने भारत में लांच की दो दमदार एसयूवी

भारत में एसयूवी सेगमेंट में अब दो और लक्ज़री एसयूवी जुड़ गई है. मर्सिडीज बेंज इंडिया ने आज अपनी बेहद महंगी एसयूवी एएमजी जी 63 एडिशन 463 और जीएलएस 63 लांच कर दी है. मर्सिडीज जीएलएस 63 की पुणे में एक्सशोरूम कीमत 1 .57 करोड़ रूपये है वही इसकी जी 63 एडिशन 463 की पुणे में एक्सशोरूम कीमत 2 .17 करोड़ रूपये है.

इन दोनों दमदार एसयूवी को मिलाकर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मर्सिडीज की कुल 8 एसयूवी हो गई है जो लक्ज़री सेगमेंट में सबसे आंकड़ा है. आपको बता दें कि कम्पनी ने दोनों ही एसयूवी में 5 .5 लीटर का ताकतवर इंजन दिया है दोनों ही एसयूवी में 5 .5 लीटर का वी 8 इंजन लगाया गया है जो 5500 आरपीएम पर 563 बीएचपी पावर और 5000 आरपीएम पर 760 एनएम टॉर्क जनरेट करता है.

मर्सिडीज का जी 63 मॉडल सिर्फ 5 .4 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है. बता दें कि इस मॉडल की टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है. वहीं इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर को काफी लक्ज़री तरह से बनाया गया है.

आपको बता दे कि मर्सिडीज की यह एसयूवी वैसे तो पहले से ही भारत में बिक रही है लेकिन इस बार इसको अपडेट करके रीलॉन्च किया गया है.

अगले महीने भारत आ रही है अजीबो-गरीब दिखने वाली बाइक

GST से पहले इन कारों पर दिया जा रहा है 80 हजार रूपये तक का डिस्काउंट

विदेशी सड़कों पर दौड़ रही है भारत में बनी ये 5 कारें.

 

Related News