गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु के प्रति इन Messages से व्यक्त करें अपनी श्रद्धा

गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय. बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय..

ये दोहा तो आपने सुना ही होगा, जिसमें गुरु को भगवान से भी अधिक महत्व दिया गया है. ऐसा माना जाता है कि गुरु की कृपा से ही इंसान परमेश्वर के स्वरूप को पहचान सका था. गुरु पूर्णिमा का दिन उसी गुरु को सम्मान देने और उनकी वंदना करने का दिन माना जाता है. कहते हैं कि गुरु पूर्णिमा पर जो भी शिष्य अपने गुरु की वंदना करता है. उसे जीवन की हर दिशा में सफलता और मान प्राप्त होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि गुरू की कृपा सर्वोपरि मानी जाती है.

ज्योतिषियों का कहना है कि गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु के आशीर्वाद से धन-संपत्ति, सुख-शांति और वैभव का वरदान भी मिलता है. इस विशेष मौके पर आप भी अपने गुरू के प्रति आदर को व्यक्त करने के लिए भेजें ये ट्रेंडी मैसेज.

-गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

-करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

-गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं, ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है. गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं.

-आपसे से सीखा और जाना आप को ही गुरु माना सीखा सब आपसे हमने कलम का मतलब भी आपसे जाना गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

-गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊं मैं मोल लाख कीमती धन भला गुरु हैं मेरा अनमोल हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2019

मंगल कभी नहीं करेंगे अमंगल, बस करें ये उपाय

अपार धन की प्राप्ति के लिए सोमवार को करें सिर्फ इस मंत्र का जाप..

गुरु पूर्णिमा के दिन पढ़ें रामचरित मानस की गुरु वंदना..

Related News