मेटल का कछुआ खोलता है सफलता के द्वार

अगर आप चाहते है की आपके घर में सुख और समृद्धि का वास हो तो फेंगशुई के अनुसार बताये गए कछुए को अपने घर में रखे. कछुए को घर में रखना बहुत अच्छा माना जाता है. फेंगशुई में कई सारे कछुओं के बारे में बताया गया है जो हमे अलग अलग तरह के लाभ देते है.

आइये जानते है आपके लिए कौन सा कछुआ घर में रखना शुभ होगा-

1-फेंगशुई में बताया गया है की अगर आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते है तो आपको घर में पीठ पर बच्चे वाला कछुआ रखना चाहिए.

2-पारिवारिक कलह को दूर करने के लिए घर में दो कछुओं का जोड़ा रखे. ये कछुआ घर के माहौल को सकारात्मक बनाता हैं.

3-आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए घर में क्रिस्टल से बना हुआ कछुआ रखना शुभ होता है. इसे अपने घर की उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए और इसका मुँह हमेशा घर के अंदर की ओर होना चाहिए.

4-सफलता पाने के लिए मेटल से बना हुआ कछुआ घर में रखना चाहिए. इसे घर में रखने से हर क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होती है.

परिवार में सुख और शांति लाता है गोमती चक्र

जानिए दुनिया के सबसे ऊँचे शिवालय के बारे में

एक लोटा पानी चमका सकता है आपकी किस्मत

Related News