झांइयां चेहरे की रंगत छीन सकती हैं. यूं तो बाजार में कई ऐसी स्किन क्रीम मौजूद हैं जो झांइयों की समस्या से छुटकारा दिलाने का दावा करती हैं लेकिन ये नुकसानदेह भी हो सकती हैं. कई बार इन उत्पादों से संक्रमण भी हो जाता है. ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप झांइयों की समस्या को घरेलू उपायों से दूर करें. ये पूरी तरह सुरक्षित होते हैं. घरेलू उपायों से दूर करें झांइयों की समस्या: 1-मुलतानी मिट्टी में नींबू का रस, गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को झांइयों पर लगाएं. कुछ ही दिनों में अंतर नजर आने लगेगा. पर अगर आपकी स्कितन ड्राई है तो दिन में एकबार से अधिक इसका इस्तेमाल न करें. 2-झांइयों पर बादाम का तेल लगाना भी फायदेमंद होता है. बादाम के तेल में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिला लें. इसे कॉटन की मदद से प्रभावित जगह पर लगाएं. ये एक बेहद कारगर उपाय है. 3-एक पके हुए टमाटर को लेकर उसका रस निकाल लें. इसमें तुलसी के कुछ पत्तों का रस निचोड़कर मिला लें. इस मिश्रण को झांइयों के ऊपर लगाएं. रूई के टुकड़े की मदद से दिन में तीन से चार बार इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाए आपको कुछ दिनों में ही फर्क नजर आने लगेगा. चेहरे और बालो के लिए अच्छा है कोल्ड शावर